मानपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णु विहार मुहल्ले से गायब छात्र पीयूष का कोई सुराग नहीं मिल पाया है । हालांकि गायब छात्र के पता लगाने के लिए एडिशनल एसपी मनीष कुमार द्वारा मानपुर व गया स्टेशन के पास कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। नौरंगा मोड़ तक गायब लड़का को सीसीटीवी कैमरे में देखे गया है। शनिवार के करीब एक बजे घर से टियूशन पढ़ने जाने के लिए बैग लेकर निकला था। शाम तक पीयूष को घर नहीं लौटने पर उसकी मां रिंकी देवी ने मुफसिल थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।



Source link