बौद्ध आध्यात्मिक केंद्र और भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र (कन्वेंशन सेंटर) बनकर तैयार हो गया है। इसकी विशाल और आकर्षक भवन पर्यटक स्थल बोधगया के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। लंबे इंतजार के बाद कन्‍वेंशन सेंटर की अलौकिक छटा देखने को मिल रही है। ‘महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया’ नाम के इस कन्‍वेंशन सेंटर में सैलानी गीत संगीत, नाटक और प्रदर्शनियों का लुत्‍फ उठा सकेंगे। 18 हजार वर्गफुट में बनी यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।

इस कन्‍वेंशन सेंटर का नाम महाबोधि कन्वेंशन सेंटर है। पर्यटक गीत संगीत, नाटक और प्रदर्शनियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। इसमें विदेशों के उपकरण और बेहतरीन कुर्सियां लगाई गई है। नप अधिकारी के अनुसार 18 हजार वर्गफुट में 150 करोड़ रुपये से आलीशन भवन का निर्माण कराया गया है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा इस भवन का निर्माण हुआ है। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। दो हजार लोगों के बैठने वाला एक ऑडिटोरियम व दूसरा पांच सौ लोगों के बैठने का अलग से ऑडिटोरियम बनाया गया है। इसके अलावा एक हजार लोगों के बैठने के लिए इंडोर डाइनिंग हॉल की व्यवस्था के साथ 150 वर्ग मीटर एरिया में वीआईपी लाउंज भी है। नौ सौ वर्ग मीटर वाले तीन मल्टीपर्पस हॉल, चार सौ वर्ग मीटर वाले सात मीटिंग और कॉन्फ्रेंस हॉल, खूबसूरत पार्क, गाड़ियों का पार्किंग एरिया, बैंक्वेट लॉन, थीम गार्डेन, आउट डोर एक्जिबिशन, वेटिंग एरिया व लॉबी के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह सेंटर। इस सेंटर के बनने के बाद यहां के पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ एक सौ बेड का विशेष अतिथिगृह का भी निर्माण कराया जा रहा है। इस विशेष अतिथिगृह के बनाने का मुख्य उद्देश्य बोधगया में आने वाले कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अलावा वीवीआईपी के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

16 को सीएम करेंगे उद्घाटन, तैयारी पूरी

संबंधित खबरें

बोधगया स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाकर तैयार हो चुका है। 16 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कन्वेंशन सेंटर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि इसका उद्धघाटन 22 मार्च को ही सीएम के हाथों प्रस्तावित था। बिहार दिवस के कारण टल गई। सूत्रों के अनुसार सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा को तगड़ा बनाने पुलिस प्रशासन जुटी है।



Source link