महंगाई- शेरघाटी में पंद्रह रुपये पीस बिक रहा नींबू
जरूरतें कम कर सब्जियों की महंगाई का सामना कर रहे उपभोक्ता
शेरघाटी। निज संवाददाता
संबंधित खबरें
रमजान और नवरात्र जैसे पर्व के मौके पर नींबू और बाकी सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ने पर शेरघाटी में लोग अपनी जरूरतें कम कर महंगाई का सामना कर रहे हैं।
फल-सब्जियों की महंगाई पर लोगों की जेब हल्की होने लगी है। शुमाली मुहल्ले के एक उपभोक्ता मो.जमालुद्दीन कहते हैं कि शेरघाटी में नींबू दस से पंद्रह रुपये पीस बिक रहा है तो दूसरी सब्जियों के भाव भी आसमान पर हैं। रमजान में रोजेदारों द्वारा इफ्तार और सेहरी के वक्त अक्सर फल-सब्जियों का सेवन किया जाता है। खासकर दिन-भर के प्यासे रोजेदारों को सबसे पहले नींबू वाले शर्बत की जरूरत होती है। नवरात्र में भी फल-सब्जियों की खपत बढ़ जाती है। कठार मुहल्ले के बबन सिंह का कहना है कि सब्जियों के दाम इतने चढ़ गए हैं कि लोगों को खपत में कटौती करनी पड़ रही है। हमजापुर गांव में रहने वाले शिक्षक सुनील प्रसाद सिंहा कहते हैं कि फल-सब्जियों की महंगाई का सबसे ज्यादा असर उस पर पड़ रहा है, जो तनख्वाह पर जी रहे हैं। कमाई तो उतनी ही है मगर खर्च बढ़ गया है। काजी मुहल्ले के समीउर्रहमान कहते हैं कि उंचे दामों की वजह से अब किलो-दो किलो की जगह पौ-भर, आधा-किलो सब्जी में काम चलाना पड़ रहा है।