जिले के गांधी मैदान में इस्कॉन मंदिर द्वारा युवा उत्सव आयेजित की जा रही है। 24 अप्रैल को होने वाले इस युवा उत्सव उमंग कार्यक्रम में जिले के अलावे देश के अन्य स्थानों से तीन हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुये इस्कॉन गया मंदिर प्रबंधक जगदीश श्याम दास ने कहा की यह उत्सव विशेष कर छात्रों को सफल बनने में सहायता करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उत्सव में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला दास सफलता की सीढ़ी के ऊपर सेमिनार देंगे। जिसमें वो सफलता के कई राज बताएंगे। केंद्रीय बिहार के जोनल सुपरवाइजर सुन्दर गोपाल दास एक टॉक शो (सीधी बात स्वामीजी के साथ) देंगे। इस्कॉन युथ फोरम एक ड्रामा प्रस्तुत करेगी। आखिर में एक मंत्र रॉक शो भी रखा गया है। भाग लेने वाले सभी को डिनर की व्यवस्था है। इस उत्सव में उपमुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे।



Source link