शेरघाटी में बिजली बिल काउंटर पर तैनात कर्मियों की रविवारीय छुट्टी रद्द, खुले रहेंगे काउंटर शेरघाटी। निज संवाददाता

दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के शेरघाटी स्थित कार्यपालक विद्युत अभियंता शिवशंकर प्रसाद ने फरवरी माह में बिजली बिल की वसूली का ग्राफ बढ़ाने की कवायद के तहत समूचे विद्युत प्रमंडल में वसूली काउंटर पर तैनात कर्मियों की रविवारीय छुट्टी रद्द कर उन्हें साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी वसूली काउंटर पर तैनात रहने का आदेश दिया है।

शेरघाटी विद्युत प्रमंडल में शेरघाटी, गुरुआ, आमस और डोभी समेत 11 स्थानों पर बिजली बिल वसूली काउंटर संचालित हैं। कार्यपालक अभियंता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरघाटी प्रमंडल में इस माह बिजली बिल के रूप में करीब 6 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य है। राजस्व संग्रह के आंकड़े को अपेक्षा के अनुरूप लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए पहले ही मीटर रीडरों को भी अधिकृत किया गया है, इसके अलावा बड़ी संख्या में उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिल चुका रहे हैं। रविवार को वसूली काउंटर खुले रहने की सूचना उपभोक्ताओं को भी एसएमएस मेसेज के माध्यम से दी गई है।



Source link