शहर के चांदचौरा के समीप लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 255 मरीजों का नि:शुल्क इलाज हुआ। रविवार को भारत विकास परिषद का निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जयश्री सिन्हा, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार, क्षेत्रीय सचिव अमृतेश कुमार, महासचिव देवकुमार शर्मा, शाखा अध्यक्ष प्रदीप जैन ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आये हुये मरीजों को बीपी, ब्लड सुगर जांच सहित अन्य प्रकार की जांच नि:शुल्क की गयी। कार्यक्रम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम कुमार चौरसिया, डॉ. स्वेता रानी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा, फिजिशियन कर्नल डॉ. डीएन सिंह, डॉ. चंद्र किरण, सर्जन डॉ. आशीष प्रसाद, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि ओझा तिवारी, डॉ. बीडी शर्मा, डॉ. विजेंद्र कुमार नेत्ररोग विशेषज्ञ द्वारा 255 लोगों की जांच की गयी। इस दौरान नि:शुल्क दवा भी वितरित की गयी।