ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करने, सड़क दुर्घटना से बचने के साथ ही सड़क दुर्घटना में शिकार हुए परिजन को मुआवजा के लिए आवेदन को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया। शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर डीटीओ विकास कुमार व एमवीआई अजय कुमार ने बीएमएस के जवानों के साथ लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के बारे में विशेष जानकारी देते हुए सुरक्षा मानक के तहत वाहन व बाइक चलाने पर जोर दिया। हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने, सेफ्टी बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, ओवरटेक से बचने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने आदि के बारे में विशेष जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी कारण से सड़क दुर्घटना का शिकार हुए परिवार के पीड़ित परिजन सरकारी मुआवजा पाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन जरूर करें ताकि मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये व गम्भीर रूप से जख्मी को 50 हजार रुपये तक मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके।
मुआवजा के लिए आया 14 आवेदन, तीन का भुगतान
जिले में 15 सितंबर 2021 से दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित परिवार को नए नियम के तहत मुआवजे देने की सरकारी स्तर पर कार्य शुरू किया गया है। इसी के तहत अभी तक जिले से 14 आवेदन जिला परिवहन विभाग को मिला है। इसमें से तीन परिवार को मुआवजे की राशि डीएम द्वारा दिया गया है। जानकारी देते हुए डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से छह आवेदन पर भुगतान की अनुशंसा की गई है। जल्द पीड़ित परिवार को सहायतार्थ राशि उपलब्ध करायी जाएगी। शेष आवेदन पर भी प्रक्रिया की जा रही है।